RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- बुधवार को तीन पाली में बीआरसी कार्यालय के सभाकक्ष में शाला गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीईओ एस पी कोसरे,एबीईओ अंजनी मंडावी,बीआरसी लतीप सोम, प्रधान पाठक माध्यमिक व प्राथमिक मौजूद थे। इस बैठक में कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मानकों जैसे विद्यालय विकास मार्गदर्शन, प्रबंधन, शिक्षण अधिगम, बच्चों के संबलन, एसएमसी की भूमिका, अकादमिक परिणाम के अलावा व्यक्तिगत और सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही विगत दिनों सम्पन्न नबोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के कारण को जानने व भविष्य में शत प्रतिशत उपस्थिति पर बल देने को कहा गया।
बैठक में बीईओ ने कहा कि कमजोर बच्चों के चिन्हांकन कर उन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही रोचनात्मक कक्षा का आयोजन करने एवं नई नई तकनीकों के माध्यम से बच्चों को सिखाने का प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक के साथ साथ शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, खेल कूद, साहित्यिक सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए व्यक्तिगत रुचि लेकर करने को कहा।उन्होंने कहा की सभी शिक्षक अपने अनुभवों को बच्चों के विकास में उपयोग करें। साथ ही सभी प्रधानपाठक को विद्यालयों में कुपोषण एवं एनीमिया मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में भी भागीदारी निभाने के लिए निर्देश दिए। जिससे की कुपोषण में कमी आए।
Tags
बैठक