राष्ट्रीय आविष्कार के अंतर्गत शिक्षक आई आई टी गांधीनगर से हुए प्रशिक्षित.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- गुजरात के आई आई टी गांधीनगर (सीसीएल) में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से ऐसे शिक्षको का चयन किया गया जो विज्ञान विषय में दक्ष है तथा जिन्होंने विज्ञान को सरल बनाकर बच्चों के सामने प्रस्तुत करने का सफल प्रयास कर रहे है। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी में शिक्षकों के क्षमता विकास हेतु सभी जिलों से दो-दो मlस्टर ट्रेनर्स का चयन आईआईटी, गांधीनगर, गुजरात में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
विज्ञान विषय के ऐसे ही शिक्षक छत्तीसगढ़ कांकेर  जिला के शासकीय  हाई स्कूल नावडबरी से जीव विज्ञान के व्याख्याता महेश गुप्ता तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली कनहर एवं मोडे से व्याख्याता ओम प्रकाश सेन एवं चमन लाल साहू   भी है। महेश गुप्ता ने विज्ञान एवं जीवविज्ञान को सरल रूप में प्रस्तुत करने में सफल प्रयास  करते आ रहे हैं। उनके इस प्रकार के प्रयास को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ में उनका चयन मास्टरट्रेनर के रूप में किया गया है। वर्तमान में इसी प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी जिलों से २ मास्टर ट्रेनरों को गुजरात के गांधीनगर में बुलाया गया है। कांकेर  से महेश गुप्ता, चमन लाल साहू एवं ओम प्रकाश सेन थे l शिविर में सभी जीवविज्ञान, गणित, विज्ञान भौतिक रसायन एवं टेक्नोलोजी विषय के अध्यापक अपने-अपने विषय की दक्षता का न केवल प्रदर्शन किए हैं अपितु विषय को कैसे सरल स्वरूप में छात्र एवं छात्राओं तक पहुंचाया जाए इस विषय पर चर्चा के साथ कार्यशाला भी हुई है।  प्रथम दिवस में सीसीएल आईआईटी गांधीनगर की टीम ने अनेक प्रकार की अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की, जिससे विज्ञान के साथ सभी विषय को विद्यालय में प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post