दिनेश साहू चारामा- परमब्रम्ह परमात्मा श्री सच्चिदानंद जी की असीम कृपा एवं श्री राधारानी सरकार की हस्त छायारुपी करुणा से पावनधाम ग्राम सिरसिदा मे 7 जनवरी से 15 जनवरी तक 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । गांव में देवी माता शीतला की नवनिर्मित मंदिर एवं मुर्ति स्थापना के अवसर पर यह आयोजन युवा संगठन व ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है । जिसमे भागवताचार्य पंडित सागर तिवारी जी के मुखारविंद से धर्म प्रेमियों को कथा का रसपान कराया जाएगा और कथा के दौरान परायणकर्ता के रूप में पंडित संगम तिवारी जी भी कथा स्थल में मंच पर उपस्थित रहेंगे । कथा की शुरुवात प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक की जाएगी । ग्राम वासियों के द्वारा अंचल के सभी सनातनियों से धर्म मँच पर उपस्थित होकर श्रीमद भागवत कथा सुनने का आग्रह किया गया है ।
Tags
आयोजन