दीपक पुड़ो संपादक छत्तीसगढ़ समाचार TV- दुर्गुकोंदल तहसीलदार उमाकांत जायसवाल द्वारा विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कोंडे और चिखली का दौरा कर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर शासकीय योजना की प्रगति का जायजा लिया तथा किसानों से मुलाकात कर योजनाओं का की जानकारी दी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण का टोकन और बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली वही किसी प्रकार से किसानों को तकलीफ ना हो धान खरीदी केंद्र एवं खरीदी प्रभारी को उचित निर्देश देते हुए किसानों को सुविधा उपलब्धता करने की बात कही ।
धान खरीदी केंद्र में बारदाना, पेयजल , टोकन और अन्य सुविधाओं के संबंध में किसानों से जानकारी लेकर सुविधा उपलब्ध कराने की बातें कही धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को कहा गया साथ किसी प्रकार से किसानों को समस्या नहीं होना चाहिए और और समय सीमा पर सभी किसानों का धान खरीदी करने की निर्देश दिए साथ ही जिन किसानों के पास धान बेचने के लिए धान ना हो उन्हें रकबा समर्पण करने के लिए भी कहा।
इसके अलावा किसानों से अन्य जनकल्याणकारी विषयों पर चर्चा करते हुए धान का समर्थन मूल्य का भुगतान पिछला बोनस सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए तहसीलदार ने किसानों से बात के ही और उचित रूप से किसानों को धान साफ-सफाई एवं नमी युक्त धान लाने को कहा गया।
👉ऐ रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान हल्का पटवारी कोंडे धनराज नेताम और साधुमिचगांव पटवारी तुकेश्वर भूआर्य सहित विभाग के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
निरीक्षण