RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम दोडदेकादर में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ नाग साय तुलावी की मुख्य आतिथ्य में हुआ । विशेष अतिथि जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिरोकोमरे अतिथि में खेलकूद का शुभारंभ किया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के प्राचार्य ने बताया है कि संकुल केंद्र हामतवाही के तहत 19 प्राथमिक शाला पांच माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, खो खो एथलेटिक्स एवं अन्य खेलकूद आयोजित किया गया है कार्यक्रम के विशेष अतिथि शकुंतला नरेटी ने बताया अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, विकास होता है वही बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है जिससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है और बच्चों को खेलकूद के साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहीं इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में बच्चों को अच्छा खेलकूद एवं शिक्षा ग्रहण करने की बात कही गई प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर संकुल के समस्त समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं ग्रामवासीसमस्त ग्राम के ग्राम गायता, पटेल उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया।
Tags
खेल