RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा के डॉ के.वी. गोपाल के मार्गदर्शन में एव द्वारा संचालनलय, आयुष द्वारा चिन्हाकित ग्राम वाटिनटोला में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 22 /01/2024 को अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल तहत् प्रतिभागियों को योगासन के विभिन्न आसन ग्रीवा चलन, स्कंध संचालन, कटी चालान, वृक्षा आसन, प्राणायाम ध्यान और शांति पाठ आदि का अभ्यास कराया गया, शिविर के मुख्य अतिथि सरिता मतलाम ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व को बतलाया कि योग अभ्यास से मानव शरीर में समन्वय भावनात्मक संतुलन और बौद्धिक विकास के साथ शरीर तंदुरुस्त होता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ,पाऊर खेड़ा पंचायत द्वारा योग अभ्यासियों के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के लिए के गुड़ व चना उपलब्ध कराया गया ,शिविर में त्रिकटु काढा़ एवं अंकुरित अनाजों का वितरण कर उनके लाभों की जानकारी भी जनसामान्य को प्रदान की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजारू राम दुग्गा (ग्राम पटेल) ने की इस अवसर पर तुलसी मतलाम जयतराम उसेणडी (ग्राम सभा अध्यक्ष) नोहर सिंह( शिक्षक) राजेश दुग्गा (वार्ड पंच) संतलाल उसेणडी (वार्ड पंच) रामधीन दर्रो (ग्राम प्रमुख) रामेश्वरी टांडिया (मितानिन) आदि ग्रामीण जन छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ,औषधालय के कर्मचारी सीमा कवाडे कुमारी सविता ,जगदीश मरकाम ने अपने सेवायें दी।
Tags
योग प्रशिक्षण