मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 10 जनवरी 2024 विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत स्थान - स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल नरहरपुर सत्यवती की पूजन अर्थना कर किया गया।
जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्ति कुमार साहू एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षमा सोनेल द्वारा उद्बोधन देकर प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। इस प्रशिक्षण में नरहरपुर ब्लाक के समस्त संकुल केंद्र से दो दो शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स बीआरजी ममता साहू, मधुलिका सिन्हा के द्वारा विस्तार से सभी महिला शिक्षकों को माता उन्मुखीकरण हेतु प्रेरित किया गया। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम 5 से 8 वर्ष के बच्चों खेवं एवं उनकी माताओं के लिए है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषा कौशल एवं गणितीय कौशल का विकास करता है। साथ ही इस कार्यक्रम से बच्चों को स्कूल रेडिनेंस के लिए भी तैयार किया जाता है। इस योजना को जो भी गतिविधियों करायी जाती है वह घर और आस-पास उपलब्ध सामग्री से करायी जाती है । इसम म्ली और दूसरी के बच्चों के लिए माहवार गतिविधियों है- जनवरी माह प्रत्येक माह के लिए दो- दो गतिविधियों बतायी गयी है - ① जनवरी माह भाषा कौसल के लिए - T
① आओ शब्द बनाएँ (ए) गणित कौसल के लिए - (1) आओ बंडल बनाएँ
② फरवरी माह - I भाषा कुर्सी दौड गणित - ध्वनि पहचान
मार्च माह भाषा① रिंग फसाओ नाम
बताओ
(Ⅱ) गणित गोटा खेल
इसके बाद 25 अप्रैल को मे पढ़ई तिहार का आयोजन करना के बच्चों एवं ہے जिसमे आगनबाडी माताओं को शामिल करना है जिसमें माताएँ बच्चों को घर पर ही उपलब्ध सामग्री से गतिविधियों कराते हुए स्कूल रेडिनेस के लिए तैयार करेगी इस माता एवं बच्चों की झिझक दूर होगी तथा माता एवं बच्चो में अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होगा साथ ही बच्चे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे जो FIN एवं निपुण भारत का
सपना साकार करेगा । इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती ममता साहू एवं मधुलिको सिन्हा के साथ प्रथम एजुकेशन से नीतू चौहान एवं BRC से दीपक सोनवानी उपस्थित थे । इसके अलावा विकासखंड के संकुल केंद्र के शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Tags
शिक्षा