RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा संचालनालय आयुष द्वारा चिन्ह अंकित ग्राम बांगाचार में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर के वी गोपाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में शुभारंभ दिनांक 28 /01/ 2024 को अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया, योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत् प्रतिभागियों को योगासन के विभिन्न आसन ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, सूर्य नमस्कार, कटी चालान, प्राणायाम, ध्यान, शांति पाठ, आदि का अभ्यास कराया गया।शिविर के मुख्य अतिथि गुलाब बघेल (संरपंच) ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व को बतलाया कि योगाभ्यास से मानव शरीर में समंवय भावनात्मक संतुलन और बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक तंदुरुस्त होता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बांगाचार पंचायत द्वारा योगाभ्यासियों के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के लिए गुड़ व चना उपलब्ध कराया गया, शिविर में त्रिकटु काढा़ एवं अंकुरित अनाजों का वितरण कर उनके लाभों की जानकारी भी जन सामान्य को प्रदान की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्द कुमार बघेल (उप संरपंच)राजकुमार बघेल (ग्राम गायता) सुखदेव बघेल( पटेल )भारत भंडारी( प्रधान पाठक कवाचीकटेल) मिलाप बघेल ने की। इस अवसर पर बलदेव बघेल , धरम सिंह, सोनाराम नाग, भानस राम, सज्जी लाल, अस्सी राम शोरी ,रायसु, रमेश, रायदु, सुरित, जगत, बलदुराम, हिमेश दीवान, ( ग्राम गायत सनतराई)हाल्ला राम मांझी ,जोहन बघेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं जय विहान स्व :सहायता समूह के महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
Tags
प्रशिक्षण