सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को किया जा रहा है जागरूक.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है जिसके तहत थाना दुर्गुकोन्दल में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, भानुप्रतापपुर के प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में ज़िला में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु संपूर्ण कांकेर ज़िला में “सड़क सुरक्षा माह यातायात जागरुकता अभियान “प्रारंभ किया गया है। दुर्गकोंदल थाना प्रभारी मनीष नेताम ने बताया है कि लोगों को सिर्फ चालानी कार्रवाई से बचने के लिए ही यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहिए बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे समझना होगा अधिकतर घर के मुख्य या कमाऊ सदस्य ही वाहनों में चलते हैं अगर कुछ दुर्घटना हो जाती है तो पूरे परिवार को इसका खामियाजा भूकतना पड़ सकता है इसीलिए यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए ही वाहन चलाएं और खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें जिसके तहत वाहन चालकों द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर यातायात नियम का पालन करने हेतु समझाईस दी जा रही है साथ ही नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों को यातायात पालन करने यातायात तख्ती के साथ फोटो खिंचकर वाहन चालक के परिजनों को भेजकर माफी मँगाई जा रही है जिससे परिजनों को भी इस बाबत जानकारी हो सके । एवं यातायात नियम का पालन करने वालों को गुलाब का फूल दिया गया ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post