RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोन्दल :- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत- संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी का आगमन हुआ, जिन्होंने बच्चों का ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन का होना आवश्यक है और इसके लिए जरूरी है खेलों का आयोजन प्रत्येक खिलाड़ी को खिलाड़ी भाव से किसी भी खेल को खेलना चाहिए साथ ही असफल हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना है बल्कि दुगुने उत्साह के साथ प्रयास करना है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देना है खास करके बोर्ड परीक्षा वाले बच्चों को और अधिक अंक लेकर के अंचल का नाम रोशन करना है।
साथ ही बस्तर संभाग से सर्वाधिक मतों से विजयी दिलाने पर जनता का आभार जाताया है व उनके विभिन्न मांगों को आने वाले पांच वर्षों में पूरा करने का भरोसा दिलाया। सभा को श्रीमती शांति बघेल सदस्य जिला पंचायत कांकेर, सरपंच जगदेव कावड़े, सोपसिंह आंचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोन्दल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि दुर्गूकोन्दल, मुकेश्वरी नरेटी जनपद सदस्य, सरपंच उमेश्वरी मंडावी, राजू सिघोडिया किरण डोंगरे जी , गुप्ता मैडम, बृजलाल मरकाम, पुनाऊ राम पोटाई शिक्षक- शिक्षिकाएं व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Tags
खेल