रोहित वर्मा खरोरा :- शाला प्रबंधन समिति और शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों का संयुक्त रूप से संकुल केंद्र घिवरा व ईल्दा का 1 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शासकीय हाई स्कूल घिवरा में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल घिवरा के व्याख्याता श्री नीलकमल सायतोड़े ने SMC सदस्यों की विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। संकुल केंद्र घिवरा व ईल्दा के संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर संक्षिप्त में चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों व शिक्षक शिक्षिकाओं को विचार प्रकट करने हेतु क्रमशः आमंत्रित किये। तत्पश्चात प्रशिक्षण को गति प्रदान करते हुए प्रशिक्षक द्वय भारत लाल ठाकुर व सुश्री वंदना शर्मा ने चर्चा परिचर्चा प्रारम्भ करते हुए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किये। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार बहुत ही बेबाकी से और पूर्णतः गंभीरता से रखते हुए, विद्यालय और विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से अपने अपने विचार रखे साथ ही शिक्षक, बालक, पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के सक्रिय भागीदारी अतिआवश्यक है। शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्य. शाला फरहदा के अध्यक्ष श्री भानू साहू और शाला प्रबंध समिति पूर्व माध्य. शाला सिर्री की सदस्य श्रीमती अंजू वर्मा ने भी प्रशिक्षक के रूप में विकासखण्ड से प्रशिक्षण प्राप्त किए थे। शिक्षक लखेश्वर वर्मा ने भी SCERT अपने अनुभवों को साझा किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी उपस्थितजनों के द्वारा तारीफ की गई। सभी विद्यालयों से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों व शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण में उपस्थित होकर अमूल्य समय प्रदान करने के लिए संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने हृदयतल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये।
Tags
शैक्षणिक