RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर कोदापाखा में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस एवं वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छांयाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोदापाखा सरपंच श्रीमती अनुपा नरेटी विशिष्ट अतिथि उपसरपंच श्री दिनेश नरेटी ग्राम गायता पत्तीराम नरेटी ग्राम पटेल राम प्रसाद नरेटी के हाथों बाल कलाकारों को पुरस्करित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री धनाराम कश्यप ने कहा कि हमारे संस्था में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक शाला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक एवं रंगा रंग कई प्रस्तुतियां की गई। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष में एक बार ऐसा महोत्सव छात्र-छात्राओं के लिए अति आवश्यक है क्योंकि बोर्ड परीक्षा नजदीक है।जिसके चलते बच्चों के मन में मानसिक तनाव रहता है।ऐसा मनोरंजक कार्यक्रम उत्सव होने से तनाव दूर होती है और साथ में क्षेत्र के लोगों के लिए मनोरंजन का दिन भी होता है। वार्षिक उत्सव समापन समारोह के अवसर पर श्रीमती अनुपा नरेटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं काफी होनहार हैं।शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कृति को भी संजोए रखना अति आवश्यक है।बाल कलाकरो द्वारा शिक्षाप्रद एवं मनमोहन प्रस्तुतियां की गई।जिससे हम काफी उत्साहित हैं हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे से पढ़ाई करें डॉक्टर वकील इंजीनियर उच्च पदों को हासिल करके अपने माता-पिता समाज एवं संस्था क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच सोमा पोटाई सुरेश नरेटी नाथूराम दुग्गा मनऊराम नरेटी बृजलाल ध्रुव आत्माराम नरेटी ललिता बघेल राधिका चालकी चैनूराम नरेटी बीएसएफ कमांडेड राकेश पांडे सहित संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।
Tags
उत्सव