दिनेश साहू चारामा :- शासकीय हाई स्कूल गोलकुम्हड़ा और माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के छात्राओं को समाज सेविका शिल्पा साहू जी के द्वारा माहवारी स्वच्छता संबंधित विभिन्न जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत माहवारी के उम्र,शरीर एवं जीवन शैली में परिवर्तन, व्यवहार में बदलाव,शारीरिक एवं मानसिक रूप से बदलाव के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी है । इस स्थिति में जागरूक रहकर स्वयं को संयमित रखकर आगे बढ़ना है।आमतौर पर मासिक धर्म 12 और 14 साल की उम्र के बीच शुरू होता है,यह हर महिलाओं के साथ प्रति महीने होने वाली सामान्य प्रक्रिया है जो कि शरीर को गर्भावस्था के लिए तैयार करने में मदद करता है। संक्रमण,दुर्गंध और असुविधा से बचने के लिए हर महिला को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता है। मासिक धर्म जागरूकता के इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार साहू,हाई स्कूल गोलकुम्हड़ा के शिक्षक अर्चना साहू,प्रमोद यादव, शत्रुधन देवांगन,अल्का शुक्ला एवं रचना कुंजाम शामिल रहे।
Tags
स्वास्थ्य जागरूकता