श्री शिवमहापुराण कथा का पार्थिव शिवलिंग पूजन-हवन एवं शोभायात्रा के साथ हुआ समापन......छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- अंचल के ग्राम गिरहोला में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का पार्थिव शिवलिंग पूजन,हवन पूर्णाहुति,भंडारे और शोभायात्रा के साथ दिन रविवार को समापन हुआ । कथा का वाचन पंडित दाऊलाल तिवारी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।
कथा की शुरुआत सोमवार 8 जनवरी से ग्राम गिरहोला के टिकरापारा में सभी ग्रामीणों के सहयोग से की गई थी। 7 दिवसीय इस कथा के अंतिम दिवस द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का वाचन किया गया । कथा के पूर्व 201 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक एवं षोडशोपचार के साथ पूजन किया गया । जिसके उपरांत कथा आरम्भ की गई ।कथा व्यास पंडित ने शिवमहापुराण के बारे में बताया कि भगवान शिव के विविध अवतार भक्तों के उद्धार के लिए हुआ है । भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं । अपने नाम के अनुरुप ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं । उन्होंने कहा कि भगवान शिव मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्ति प्रदान करने वाले देव है । शिव की भक्ति से सुख शांति व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है । इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात पाप से विमुक्त होना है ।
इस दौरान कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त कथा स्थल पहुँचे । सभी श्रद्धालू पार्थिव शिवलिंग के पूजन और हवन पूर्णाहुति में शामिल रहे । शिव महापुराण में अंतिम दिवस आयोजित भोग प्रसादी में बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । संध्या 4:30 बजे बाजे गाजे के साथ पूरे गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post