RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- दुर्गूकोंदल ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में आयोजित हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनताओं के साथ रूबरू होकर उनसे चर्चा किया गया हमारा संकल्प विकसित भारत आज ग्राम पंचायत बरहेली और दमकसा में संतो दुग्गा अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्यातिथ्य सम्पन्न हुआ जिसमें केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, किसान सम्मान निधि, आवास योजना, सुकन्या योजना, मातृ वंदन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना जैसे अन्य योजनाओं शामिल है
साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं के लाभार्थीयों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम सें सरकार की योजना सें किस प्रकार लाभ प्राप्त लाभार्थियों ने ग्रामीणों को अवगत कराया गया, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया, ग्राम पंचायत बरहेली में संकल्प भारत विकसित भारत शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीयन कराकर 18 हितग्राहियो को उज्ज्वला कार्ड, चूल्हा एवं सिलेंडर और स्कूली बच्चों को कॉपी पेन प्रदान किया गया । कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, शकुंतला नरेटी उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला कांकेर, जिला मंत्री भाजयुमो जिला कांकेर, विकास राजु नायक, भाजयुमो महामंत्री, राहुल राय प्रशि. प्र. भाजयुमो दुर्गूकोंदल, फूलसिंह मंडावी, इसु जनक आरदे महामंत्री भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल, ठाकुर राम दर्रो सरपंच ग्राम पंचायत बरहेली, नेमचंद दर्रो, मिडिया प्रभारी युवा मोर्चा, धरम दुग्गा सरपंच ग्राम पंचायत दमकसा ललित दुग्गा, शिवन नेताम, जनपद पंचायत के अधिकारी, वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम पंचायत बरहेली और दमकसा के ग्रामीण उपस्थित हुए और योजनाओं की जानकारी ली |
Tags
विकसित भारत यात्रा