दिनेश साहू चारामा- चारामा अंचल में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है । आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते अवैध शराब विक्रेताओं पर रोक नही लग पा रहा है । गाँव-गाँव में हाथ से बनी हुई देशी महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है । शराब बेचने में पुरुषो के साथ-साथ महिलाएं भी पीछे नहीं हैं । शनिवार 13 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर चारामा पुलिस ने एक महिला को 7 लीटर हाथ से बनी हुई अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी महिला का नाम अमिता मंडावी पति रामसिंह मंडावी उम्र 35 वर्ष है। जो चारामा विकासखंड के ग्राम गढ़िया पारा लखनपुरी की रहने वाली है । जिसके पास से पुलिस ने एक थैले में रखे प्लास्टिक जरकीन व पानी की बोतल से सात लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है। इस पूरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 421 अजेन नरेटी, महिला प्रधान आरक्षक 450 सुमति गोटी, महिला आरक्षक 1298 विद्या मंडावी सहित आरक्षक 1278 हेमलाल शोरी का विशेष योगदान रहा है।
Tags
कार्यवाही