नगर के स्कूली बच्चों पालको, शिक्षकों व अधिकारियो ने देखा एलसीडी के माध्यम से लाईव प्रसारण "परीक्षा पर परीक्षा", नगर के सभी स्कूली बच्चे हुए शामिल.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :- 29 जनवरी को नगर के समस्त स्कूली बच्चों, पालको, शिक्षकों तथा अधिकारियो ने वार्ड क्रमांक 10 में एल सी डी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव प्रसारण परीक्षा पर चर्चा को देखा l पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 11 बजे छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षाओं और स्कूली जीवन से संबधित चिंताओं पर चर्चा किया।
इस वक़्त देशभर के छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पर चर्चा का सातवां संस्करण आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर करने और निराश नहीं होने की टिप्स भी दिया l इस संबंध में पीएम मोदी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा था कि कल सुबह यानी 29 जनवरी को 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए आप सभी से मिलने का इंतजार है. लाखों छात्र इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. ऐसे पीएम मोदी का ये कार्यक्रम और इस दौरान दिए जाने वाले टिप्स उनकी परेशानी को कम करने सहायक साबित हो सकते हैं. इस प्रसारण के समय खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति कुमार साहू, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री क्षमा सोनेल, खंड स्रोत समन्वयक हिमन कोर्राम, संकुल समन्वयक लेखन साहू, धनीराम सिन्हा, पार्षद व सांसद प्रतिनिधि मुकेश संचेती, नितेश मगेंद्र, पुष्कर सिन्हा सहित समस्त शिक्षकगण व पलकगण उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post