श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में हुआ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह का आयोजन ......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में गोयल ग्रुप की आयरन ओर माइंस में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए हुए निरीक्षण दल के सदस्यों नें खदान का निरीक्षण किया। माइंस प्रबंधन द्वारा आए हुए अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया गया।
इस आयोजन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दुर्गुकोंदल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आयोजन की भव्यता में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत गीत व छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य के साथ किया गया। इतना ही नही बच्चों द्वारा पर्यावरण बचने के महत्व को समझाने के लिए छोटे से नाटक की प्रस्तुति भी की गई। जो कि निरीक्षण दल के सदस्यों को बहुत ही पसंद आया। बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे जिसमें निरीक्षण दल द्वारा प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया साथ ही जिन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उन सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने और इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए समस्त बच्चों को उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य, स्वागत गीत तथा नाट्य प्रस्तुति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में खदान प्रबंधन द्वारा द्वारा खदान के तीन कर्मियों को बतौर पर्यवरण मित्र  पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीसी सीमेंट के अमिताभ चौधरी, नुवोको विस्टा के श्री सौमित्र हलदर, जेके लक्ष्मी सीमेंट के शुभम पाल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य श्रीधर दास जी के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक गण व गोयल ग्रुप के महाप्रबंधक डी के मोहन्ता तथा सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (लायजनिंग)  रवि तिवारी, खान प्रबंधक भोजराम बंजारे, अतुल जैन, बसंत बिंदानी, अंकुर गोयल, नितेश मोहता के साथ साथ खदान के कर्मचारी व कामगार मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तथा कार्यक्रम में पधारने के लिए गोयल ग्रुप के वरिष्ठ प्रबन्धक जियोलॉजी राजकुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post