दिनेश साहू चारामा :- नगर के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश सोनी इन दिनों बेहद चर्चा में बने हुए हैं । समूचे कांकेर जिले में सभी लोग उन्हें रंग राजू या फिर राजू पेन्टर के नाम से जानते हैं । जैसा कि आप सभी को पता है भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में उनकी विशाल मंदिर बनाई गई है । जिसमें 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी की मुर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है । इस दिन पूरे देश भर में दीपावली के जैसे पर्व मनाने के लिए सभी हिन्दू संगठनों के द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है । इसी अवसर पर चारामा के रंग राजू के द्वारा नगर के लगभग हजार फीट की लंबी दीवार पर सुंदर श्रीराम दरबार की चित्रकारी की गई है । जिसकी पूरे जिले भर में चर्चा हो रही है । और लोग बड़े भाव से इस सुंदर चित्रकारी को देखने उमड़ रहे हैं । इस चित्रकारी की चर्चा जब लोगों ने स्थानीय विधायक सावित्री मंडावी के समक्ष की तो उनसे रहा नही गया और वे अविलंब उस चित्रकारी के दर्शन करने अपने समर्थकों के साथ पहुँच गई। उन्होने श्रीराम दरबार को निहारते हुए उसकी बेहद प्रशंसा की और उन्होने इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली चित्रकारी के लिए शाल श्रीफल भेंटकर रंग राजू को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
Tags
सम्मान