प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा का बृहद स्तर पर विद्यार्थी पालक व शिक्षक उपस्थित होकर सीधे प्रसारण से जुड़कर प्रेरित हुए.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- विकास खंड दुर्गुकोंदल के 27 संकुल के अंतर्गत संचालित हाई ,हायर सेकंडरी विद्यालय व खण्ड शिक्षा कार्यालय में सार्वजनिक स्थल में शिक्षक 58,शिक्षिका22 कुल 80 लाभान्वित हुए जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे,एबीईओ अंजनी मण्डावी,बीआरसी लतिप सोम,संजय वस्त्रकार के तकनीकी संयोजन से प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़े। नई दिल्ली के भारत मंडपम में सोमवार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा'का वृहद स्तर पर विद्यार्थी,पालक व शिक्षक उपस्थित होकर सीधे प्रसारण से जुड़कर प्रेरित हुए।'परीक्षा पे चर्चा'का शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक टीचर का काम बच्चे के जीवन को सवांरना है और यही बदलाव लाता है।परीक्षाएं ही छात्रों के भविष्य के दशा और दिशा तय करती हैं, इसलिए परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में डर, तनाव, भय और ढेर सारी घबराहट होती है, जिसे दूर करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।सीधे प्रसारण में देश के लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को कम करने के ढेर सारे टिप्स और सुझाव पीएम मोदी के द्वारा दिये गए और कहा-कहानी भी विद्यार्थियों को खूब प्रेरित किया।परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पास में छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बैठाया है। प्रधानमंत्री मोदी स्कूली बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों ने भी सीधी बात की है।
विद्यार्थियों,पालको व शिक्षको के द्वारा रोचक व प्रेरणादायक प्रश्न पूछे गए जिनमे से तमिलनाडु के एक छात्र और उत्तराखंड की गुरुकुल एकेडमिक की एक छात्रा ने पूछा कि हम आपके जैसे सकारात्म कैसे हो सकते हैं. आप यह सब कैसे कर पाते हैं?झारखंड की एक अभिभावक ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आपको नहीं लगता है आजकल बच्चे अपने दिमाग का कम इस्तेमाल करते हैं, वे टेक्नोलॉजी के गुलाम हो रहे हैं?
हम माता-पिता को कैसे विश्वास दिलाएं कि हम मेहनत कर रहे हैं?राजस्थान के कक्षा 12वीं के एक स्टूडेंट धीरज ने पीएम मोदी से पूछा कि व्यायाम के साथ परीक्षा को कैसे मैनेज करें. इस सवाल के जवाब पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका शरीर देखकर लगता है कि आपने सही सवाल पूछा है?त्रिपुरा की एक छात्रा ने सवाल किया है परीक्षा के अंतिम क्षणों में मैं घबरा जाती हैं और गलतियां कर देती हैं, ऐसे में मैं क्या करूं, ऐसे ही सवाल को लेकर छत्तीसगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र और कटक के राज्यलक्ष्मी आचार्य जो भारत मंडपम हॉल में उपस्थित हैं, उन्होंने सवाल किया कि एग्जाम हॉल में सबकुछ बहुत स्केयरी होता है, इससे कैसे उबरें?आंध्र प्रदेश के एक शिक्षक संपत राव, असम के शिव सागर स्थित बंटी मेधी ने पूछा कि बच्चों के परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें और किसी स्टूडेंट को कैसे मोटिवेट करें?गुजरात से दृष्टि और केरल की स्वाति दिलीप सहित एक अभिभावक के पीएम मोदी से सवाल किया कि परीक्षा के कारण बच्चे अपने दोस्तों से प्रतिस्पर्धा करने लगे थे, क्या ऐसा करना ठीक है? जैसे सवाल थे।उक्त कार्यक्रम के लिए विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत कक्षा छठवीं से आठवीं तक 68 विद्यालय में अध्ययन 3205 विद्यार्थियों में से 1660 ने पंजीयन कराया है,नवमी से बारहवीं तक कुल 26 विद्यालय में अध्ययनरत 3461 विद्यार्थियों में से 1910 विद्यार्थी ने पंजीयन कराया है वही कल 674 शिक्षकों में से 358 शिक्षक पंजीकृत है और पालकों की कुल पंजीकृत संख्या 148 है।इस प्रकार कुल 4076 विद्यार्थी, शिक्षक व पालकों ने पंजीयन कराया था।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड में कुल विद्यार्थी 5867,कुल पालक 361व शिक्षक 530 इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हुए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post