मन्नुराम/विवेक साहू नरहरपुर :- आज नगर पंचायत नरहरपुर के सभा कक्ष मे रोशन सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोविंदा देवांगन उप अभियंता, आकाश सोना प्रोजेक्ट इम्लीमेंटेशन यूनिट के कर्मचारी एवम मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिला समूह के सदस्यो, व सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति में समस्त मिशन क्लीन सिटी के सदस्य एवम सैनिटरी वर्क्स लोगों की कार्यों की चर्चा एवं परिचर्चा की गई जिस पर उन्हें निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवम नगर की नालियों व नगर की साफ सफाई का नियमित संचालन अच्छे तरीके से हो जिसके लिए रूट चाट बनाकर अमल में लाने एवम सभी कर्मचारियों को समय पर आने व कार्यालय द्वारा दिए गए वर्दी पहनकर काम पर आने की समझाइश दी गई , उन्हें 04 प्रकार के कचरे जैसे सूखा, गीला हेजार्डियस (कांच , ब्लेड आदि)और सेनेटरी (डायपर एवम नैपकिन) को भी प्रत्येक घर से अलग-अलग रूप में एकत्रित करना एवं आम जनता को समझाने के लिए बताया गया। साथ ही वार्ड 01 में स्थित ( निर्माण एवम विध्वंश अपशिष्ट प्रसंस्करण एवम संग्रहण केन्द्र) सी .एन.डी प्लांट मलबा आदि को भी इकट्ठा कर प्लांट में लाने के लिए समझाया गया और उन्हें उनका कार्य को सही रूप से संचालित करने के लिए समजाइस दी गई , अधिकारी द्वारा उनके उनके कार्य करने के दरम्यान आने वाली समस्याओं ,कठिनाइयों ,कमियों और कुछ जरूरी सामग्री खरीदी के विषय को भी पूर्ण रूप से सुना गया एवं जल्द से जल्द नगर की साफ सफाई हेतु टैक्टर , ट्रॉली , ई रिक्शा, एवम अन्य जरुरी सामान खरीदी कर समस्याओ का निराकरण करने की बात कही ।
और सी एम ओ द्वारा कहा गया कि,नगर हम सबका है हम सबको आगे आकर सभी कामों में चढ़ बढ़ कर अपनी भागीदारी निभाना है सभी लोग अपने कार्य को सुचारू रूप से जारी रखे रखें,खुले में कचरा ना फेंके एवं कचरा न जलाये ऐसा देखे जाने पर जुर्माना का प्रावधान है आगे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी और नगर को साफ सुथरा रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। और नगर पंचायत नरहरपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखने के लिए अपने अपने काम को जवाबदारी के साथ पालन करने कहा गया एवम सभी पार्षदगण , व्यापारी साथी ,वार्डवासी एवम नगरवासियो से अपील करता हूं कि वे भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करे।
Tags
स्वच्छता अभियान