दिनेश साहू चारामा :- केंद्र सरकार के द्वारा नीजि वाहन चालकों के लिए जारी कानून में संशोधन किए जाने के बाद से देश भर के वाहन चालकों ने नए कानून का विरोध करते हुए अपनी वाहनों को चलाना बंद कर आंदोलन करने में जुटे हुए हैं। जिसका समर्थन करते हुए चारामा के वाहन चालक भी नगर के कोरर चौक में 2 जनवरी से धरने पर बैठकर केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं ।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान नीजि वाहन चालक संघ के द्वारा बताया गया है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए कानून में संशोधन के बाद हिट एण्ड रन के मामलों में वाहन चालकों पर 7 लाख रुपये तक का अर्थदंड और अधिकतम 10 साल तक के कारावास की सजा का प्रावधान है जो कि सभी वाहन चालकों के लिए काला कानून के जैसा है । इसलिए केंद्र सरकार को इस कानून में तत्काल संशोधन करते हुए पूर्व में निर्धारित कानून को फिर से अमल में लाने की बात कही गई है । उन्होने आगे कहा है कि केंद्र सरकार जब तक नीजि वाहन चालकों के लिए लाए गए काले कानून में पूर्व में निर्धारित कानून के जैसे बदलाव नही करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और हम सभी वाहन चालक अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेंगे ।
Tags
विरोध प्रदर्शन