मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठा में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धौराभांठा सरपंच महेश नेताम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पटेल राजकुमार नेताम, चंद्रप्रकाश बारसागड़े, बिजेलाल कोराम एवं समस्त ग्रामवाशियों के उपस्थिति में अपने गांव के देवी देवता का विधि विधान से पूजा अर्चना कर सात दिवसीय क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ मे उद्घाटन मैच बरेठीनबाहरा बी 41 और बीजापुर 57 के मध्य खेला गया जिसमे बीजापुर 16 रन से जीत हासिल किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महेश नेताम ने अपने शायरी अंदाज कहा जब खिलाड़ी शतक बनाने की करते है तैयारी, तब चौको और छक्कों से हो जाती है यारी। खेल से भी युवाओ को आस है,इसमें भी अब उनको करियर की तलाश है। वही नेताम ने और कहा यह खेल प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। जिससे यहां की युवाओं को खेल खेलने का मौका मिलता है। इस बार भी हमारे धौराभांठा क्रिकेट युवा क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से यह खेल कराया जा रहा है। नेताम ने और कहा कि खेल के दौरान एवं खेल में आपसी भाईचारा बनाए रखना ही खेल की सही पहचान है। बी आर भेड़िया ने कहा की खेल स्पर्धा से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाभी सामने आती है। क्रिकेट मैच काफी रोमांचित करने वाला है। इस स्पर्धा होने से गांव के लोगों को यह देखने को मिलेगा और नए खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा। इस मौके पर रामसिंग वट्टी, सम्भू नेताम, सखाराम कावड़े, श्रीराम सलाम , अनिल नाग कोटवार, भागवत मरकाम, किशुन कोर्राम, रामचंद सलाम, देवराम कावड़े सहित भारी संख्या में ग्रामीणो की उपस्थित रहे l
Tags
खेल