RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- दुर्गूकोंदल ब्लॉक के आदिवासी समुदाय के हल्बा जनजाति के एक ऐसे देश भक्त जिन्होंने आजादी के पहले देश प्रेम मे दुर्ग और धमतरी तक पैदल चलकर गाँधी जी से मिले और उनसे प्रेरित होकर स्वराजी ध्वजा लेकर दुर्गूकोंदल ब्लॉक के राउरवाही पातर बगीचा में स्वराजी आंदोलन चलाते हुए लोगों को प्रेरित किया स्व. सुखदेव पातर हल्बा जनजाति के गौरव बढ़ाने का काम किये है,
उनके विचारों से प्रेरित होकर आदिवासी हल्बा समाज ने भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक सम्माननीय श्रीमति सावित्री मनोज मंडावी जी को युवा प्रकोष्ठ आदिवासी हल्बा समाज लोहत्तर के द्वारा सोनादाई मोड़ के पास रोककर अवगत कराया कि भानुप्रतापपुर से महाराष्ट्र की ओर जिला मुख्यालय कांकेर से 75 किलोमीटर दुरी पर SH-06 सोनादाई सिलपट मोड़ में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सुखदेव पात्र (पातर हल्बा ) जी की प्रतिमा स्थापना करने के लिए आवेदन दिया गया और अध्यक्ष मन्नु दीवान व पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक एवं पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर युवा प्रकोष्ठ ने उनके द्वारा आजादी के समय दिए योगदान को आने वाले पीढ़ियों द्वारा याद रखा जाय यह अवगत कराते हुए युवा साथीगण, इस पर विचार करतें हुए विधायक महोदया जी के द्वारा 02 लाख रु. की राशि प्रतिमा स्थापना के लिए घोषणा किया गया जिसके लिए विधायिका महोदया जी को आदिवासी हल्बा समाज सहृदय आभार किया | इस दौरान आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मन्नु राम दीवान, सचिव देवेंद्र टोहलिया, उपाध्यक्ष गांडा राम ठाकुर, प्रभा टोहलिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर कैलाश टोहलिया सहसचिव संतोष राना, मिडिया प्रभारी अजित नायक, टोमेश नायक, दीपक देहारी, तेजप्रताप आमले,भवानी राणा, संगीता,कलिता टोहलिया सहित युवा प्रकोष्ठ के साथी उपस्थित हुए।
Tags
घोषणा