दिनेश साहू चारामा की रिपोर्ट- चारामा में एक बार फिर से विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ।नगर के कोरर चौक व स्व रामप्रसाद पोटाई जी की प्रतिमा के पीछे सड़क पर लगे बिजली के खंभे को सीधे खड़ी रखने एक सपोर्ट पोल लगाई गई है । जो कि बीच से जर्जर होकर कभी भी टूटने की कगार पर है । यह पोल लंबे समय से इसी स्थिति में है । चारामा का सम्पर्क कई ऐसे गावों से जुड़ता है । जो कि कोरर चौक से होकर गुजरता है । इसलिए कोरर चौक में हमेशा भींड़भाड़ की स्थिति बनी होती है ।
स्टेट हाईवे सड़क होने के कारण दिन रात लगातार गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है । वहीं पर आसपास नगर पंचायत के सरकारी कार्यालय,मंगल भवन,सामुदायिक भवन एवं व्यावसायिक काम्प्लेक्स स्थित हैं । जहाँ पर सुबह से रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है । ऐसे में कभी भी पोल के टूटकर गिर जाने से लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है । विद्युत विभाग में इस संबंध में कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी इस पोल को सुधारने अब तक विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गयी है । जबकि दुर्घटना की आशंका व लोगों के जानमाल के खतरे को ध्यान रखते हुए बिना देर किये तत्काल इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है । खबरें प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर इसे सुधार करती है या नही । अन्यथा जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित ई जनदर्शन कार्यक्रम में कुछ समाज सेवकों द्वारा शिकायत करने की तैयारी की जा रही है ।
Tags
अनदेखी