RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- विकासखंड दुर्गकोंदल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा आयोजित संचनालय आयुष द्वारा चिन्ना अंकित ग्राम वाटिन टोला में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह दिनांक 27/0 1/ 2024 को भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री विजय पटेल (सांसद प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र कांकेर) विशेष अतिथि राधा अशोक जैन जनपद सदस्य जनपद पंचायत दुर्गकोंदल, रामचंद्र कल्लो सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक उपाध्यक्ष दुर्गकोंदल, संपत नरेटी ( सरपंच प्रतिनिधि )श्री बाजारू राम दुग्गा ( ग्राम पटेल ) श्री दिनेश नरेटी( उप सरपंच ग्राम पंचायत कोदापाखा )हरिप्रसाद पांडे (ग्राम प्रमुख) विष्णु प्रसाद (पटेल) पाउर खेड़ा, मनोज दुग्गा, (सिहारी) राजाराम पुडो़, हेमराज नाग ,दिलीप साहू{ सहायक शिक्षक,) एवं योग शिविर की अध्यक्षता श्रीमती सरिता तुलसी मतलाम ( सरपंच) ने की।योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत प्रतिभागियों को योगासन के विभिन्न आसन के बारे में बताया गया, ध्यान, सूर्य नमस्कार , सर्वांगासन, हलासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, प्राणायाम शांति पाठ का अभ्यास कराया गया, योग शिविर के मुख्य अतिथियों ने योग के महत्व को बताया, योग एवं आयुर्वेद को अपनाकर अपने जीवन को स्वास्थ्य एवं खुशहाल बनाकर पारंपरिक ज्ञान को संजो रखने के लिए, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनो का विचार व्यक्त किया गया, पाऊरखेड़ा पंचायत द्वारा योग अभ्यासियों,के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के लिए गुड़ एवं चना उपलब्ध कराया गया। शिविर में त्रिकटु काढा़ एवं अंकुरित अनाजों का वितरण कर उनके लाभों की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की, इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के वी गोपाल के मार्गदर्शन में जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों का विभिन्न बीमारियों का इलाज कर औषधि प्रदान की गई। इस अवसर पर समस्त वार्ड पंच गण राजेश कुमार, संतलाल, यशोदा, जैन सिहं, सवित्री, रामधीन ,रामभरोस कुलदीप, सामनाथ ,रामेश्वरी टांडिया रामशिला चक्रधारी, गीता टांडिया कृपाराम टांडिया भारत कुलदीप ग्वालिन कुलदीप जमुना ,सुखमीन, कौशल्या ,सरस ,जयबती, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती सीमा कवाडे, सविता, जगदीश, अपनी सेवाएं दी ।
Tags
प्रशिक्षण