मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - मंगलवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल नरहरपुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत अंतरिक्ष ज्ञान अभियान कार्यक्रम का संचालन किया गया । जिसमे सेजेस नरहरपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव एव देवीनवागाव के छात्र छात्राएं उपस्थित रहेजिसमें अंतरिक्ष ज्ञान के टीम द्वारा इसरो ,अंतरिक्ष ,मंगल ग्रह , चंद्रयान 2 , एवं रॉकेट विज्ञान के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही चंद्रयान 2 चंद्रमा में किस प्रकार से लैंडिंग किया तथा वहाँ चंद्रमा में क्या खोज किये उसके बारे में बताया गया तथा कोई भी रॉककेट तथा सैटेलाइट किस प्रकार बनाया जाता है विस्तार से बताया गया । एवं देश का पहला सैटेलाइट के नाम एवं कब बनाया गया था उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए । इस आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी किर्ती कुमार साहू सहायक खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा सोनेल स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य डिलेश्वर साव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों का योगदान रहा चंद्रयान 2 के सफल लैंडिंग के बारे में साथ ही ग्रोवर तथा लैंडर के बारे में बताया तथा छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किये । इस कार्यक्रम में सेजेस नरहरपुर के समस्त स्टाफ एवं अन्य स्कूलों से आये शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
Tags
शैक्षिक