मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - शिक्षा में जीवन को रोशन करने की शक्ति है और हम योग्य छात्रों की शिक्षा की राह में आने वाले किसी भी कारक को चुनौती देते हैं। पैसा वह कारक नहीं है जो यह तय करता है कि कोई बच्चा शिक्षित होने, उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का हकदार है या नहीं और यदि ऐसा है, तो हम आपकी मदद से इस बाधा को तोड़ देंगे। हम आने वाले वर्षो में छात्रों की शिक्षा सहायता के लिए धन जुटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
साथ ही उन योग्य और सावधानीपूर्वक सम्मानित करना हैं हमारा मानना है कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। इसी को बढ़ावा देने 26 जनवरी को विकास खंड के ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बहनापानी में समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से शिक्षा दान महा दान के अंतर्गत गाँव ही छात्रा कुमारी वंदना ध्रुव, अंजली कल्लो, व कोशिका कुंजाम को सभा का आयोजन कर ट्राफी देकर सम्मानित किया l इस सम्बन्ध में वाकेश जैन ने बताया कि प्रति दिन गांव हैं सभी विद्यालय में अध्ययन रत बच्चो को इन तीनो बेटिओं द्वारा शाम को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं l जो निरंतर हर वर्ष जारी हैं साथ ही गाँव में शिक्षा दान दे रही बेटिओं द्वारा भी वाकेश जैन को गुरु का दर्जा देते हुए उनका भी सम्मान करते हुए कलम भेंट कर सम्मान किये इस सम्मान के अवसर पर ग्राम पंचायत मर्रामपानी के उपसरपंच संजय धुरु, वाकेश जैन, रमलू नेताम, कांति धुरु, जयश्री मण्डवी, संतु, नारायण, सरस्वती, शशि, जयंती, सीता साहू, ऊषा साहू विशेष रूप से उपस्थित थे l
Tags
शिक्षा