स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड दुर्गूकोंदल के पारा टोला में 6 दिवसीय मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड दुर्गूकोंदल के पारा टोला में कार्यरत मितानिनों को 6 दिवसीय 28वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड दुर्गूकोंदल में कुल 430मितानिन कार्य कर रही हैं। जिन्हें 23विषय पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में अबतक 315 मितानिन प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण में मिली जानकारी के अनुसार लोगों को सुविधाएं पहुंचा रही हैं। वर्तमान में 115मितानिनों का प्रशिक्षण चल रहा है।     मितानिन कार्यक्रम ब्लाक समन्वयक चंद्रिका पटेल, निर्मला नाग, स्वस्थ पंचायत ब्लाक समन्वयक पार्वती सोरी ने बताया कि मितानिनों को 28वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गर्भवती में खतरे के लक्षण सुमन कार्यक्रम, बीमार नवजात की देखभाल, कंगारू विधि से नवजात बच्चों को गर्म रखना, स्तनपान संबंधी समस्याएं, निमोनिया, सुरक्षित गर्भपात, महिलाओं के सुरक्षा हेतु कुछ कानूनी अधिकार, अस्पताल में मरीज के अधिकार, मितानिन कार्यक्रम के मूलभूत सिद्धांत, अनियमिता के ख़तरों से बचाव, बीपी, सिकलसेल एनिमिया, कुपोषण, पोषण एवं खून की कमी, मोतियाबिंद एवं आंखों की अन्य समस्याएं, दांतों की देखभाल, कुत्ते द्वारा काटाजाना और रेबिज, लू लगना, खुजली, चेचक, टाइफाइड, आयोडिन के बचाव हेतु नमक का रख रखाव कैसे करें, मितानिन कल्याण कोष अंतर्गत नये प्रावधान की जानकारी विषय पर आवासीय प्रशिक्षण दी जा रही है। मितानिन जागरूक और अपने कार्य पर सजग हैं। मितानिनों के कार्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में जनजागृति आई है। लोग बीमार होने पर मितानिनों के मदद से सीधे अस्पताल पहुंच कर इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रशिक्षण मितानिन प्रशिक्षक अपर्णा हास, केशर सिन्हा, कपूर ठाकुर, सुमित्रा झरिया, सावित्री कुलदीप, चंदर नायक, गीता देहारी, शांति कल्लो, जयंती मंडल, आयतू पुड़ो, रत्ना बेपारी व अन्य दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post