दिनेश साहू चारामा :- सरकारी नौकरी लगाने के नाम से बेरोजगारों से पैसों की ठगी करने का नया मामला चारामा के पुलिस थाना में दर्ज कर किया गया है । जिसमे चारामा के निवासी विकास दुबे से केंद्रीय विद्यालय में चपरासी की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कोमल प्रसाद पाण्डे पिता परमानंद पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार जिला बालोद व अन्य लोगों ने 20 हजार रुपए की ठगी की गई है । प्रार्थी विकास दुबे से नौकरी लगाने के लिये उक्त आरोपियों ने 60 हजार रुपए में सौदा कर 20 हजार रुपए बतौर एडवांस लिया था । और शेष रकम 40 हजार रूपए को नियुक्ति पत्र मिलने पर देने की बात हुई थी । जिसमे मुख्य आरोपी व उसके साथी देवा तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी चारभाटा थाना चारामा के द्वारा कुछ महिने के बाद नियुक्ति पत्र देते हुए शेष रकम की मांग की । तभी प्रार्थी को नियुक्ति पत्र के नकली होने की शंका हुई और उसने उक्त आरोपियों के खिलाफ चारामा थाना मे शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर 20 जनवरी को ठगी के मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामले में तीसरे आरोपी नंदकुमार साहू उम्र 30 वर्ष निवासी लोहारा जिला बालोद जिसको सरकारी नौकरी दिलाने फर्जी नियुक्ति पत्र छापने और चौथे आरोपी पुष्पेंद्र तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी झलमला जिला बालोद को नियुक्ति पत्र में मोहर लगाने के लिए फर्जी सरकारी सील बनाने के कारण मामले में आरोपी बनाया गया है । इसके अलावा भी आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे के द्वारा बालोद जिले के 4 अन्य लोगों से 9 लाख 70 हजार रूपए की ठगी की जा चुकी है ।
Tags
अपराध