25 जनवरी को 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- भारत का निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की विषय वस्‍तु पिछले वर्ष की तरह- 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' है।भारत के निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी 1950 को स्थापना हुई थी। स्‍थापना दिवस मनाने के लिए 2011 से पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना है और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है। देश भर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपा जाता है। इस अवसर पर संजय वस्त्रकार ब्याख्याता व मास्टर ट्रेनर सुपरवाइजर के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर बात रखा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को संदेश दिया साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा भव्य रैली निकालकर घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो,सबसे पहले काम करो वोट दो वोट दो एवं 2024 की थीम "वोट जैसा कुछ नही, वोट जरुर डालेंगे हम" के नारे के साथ नगर भ्रमण कर मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक गणराज्य में मतदाताओं के मत के महत्व को संदेश देने का प्रयास किया इस अवसर पर प्राचार्य एस डी दास संजय वस्त्रकार, प्रमिता शाहा, पंकज निषाद, हरीश नागराज इत्यादि उपस्थित थे। इसी क्रम में जेएसडब्ल्यू इस्पात एवं प्रोडक्ट लिमिटेड हाहालद्दी दोड़दे माइंस में उपस्थित माइंस टीम एवं कर्मचारियों के बीच तहसीलदार दुर्गुकोंदल उमाकांत जायसवाल उपस्थित रहकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर अपनी बात रखी एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ कराया इस अवसर पर उमाकांत जायसवाल, संजय वस्त्रकार, जय कश्यप, सुभाष सिंह माइंस मैनेजर, रामनंदन सिंह, अमित पाण्डे, महेश कुमार दास, संदीप कुमार यादव व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post