RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल:- 22जनवरी2024 अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोउत्सव दिनांक 22 जनवरी 2024 को विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल के दुर्गा मंच में में एक दिवसीय मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष संतो दुगा अध्यक्षता सरपंच पार्वती सोरी विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नैरोबी भूतपूर्व सरपंच श्रीराम बघेल जनपद सदस्य एवं सभापति राधा अशोक जैन, जनपद सदस्य एवं सभापतिजोहन गावडे, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष सविता उईके ग्राम गायता लालजी दुग्गा, मुख्य मुख्यकार्यपालन अधिकारी नीलम उयके, यह उपस्थिति में रामचरित्र मानस का मानसगान का शुभारंभ किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें पांच मानस मंडली हिस्सा लिया 22 जनवरी को अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन की ओर से तैयारी की गई थी जिसमें विकासखंड दुर्गुकोंडल के पांच मानस मंडली जिसमें जय मां सोनादही मानस मंडली लोहत्तर, बस्तर के श्रृंगार मानस परिवार बांगाचार ,जतर खतर मानस मंडी भेलवापानी, धर्म जागृति मानस मंडली गोडपाल, वाल्मीकि मानस परिवार कोडेकुसे की मानस मंडली टीम भाग भाग लिए जिसे प्रत्येक टीम को पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपए प्रदान किया गया मानस गान सम्मेलन में बिदे सिंह कल्लो, फूलसिंह मंडावी, मनीष नेताम, मनोज कुमार दुग्गा, पुनारथ दास, कृष्णा जैन मेहतरू यादव सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर डी ठाकुर, पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशोरे, बीपीएम नंदनी दीवान, लेखपाल कांता ठाकुर भारती साहू हिरेशवरी कोराम परमानंद नेताम माहरू राम जैन समस्त जनपद स्टाफ ग्राम वासी व्यापारी कार्यक्रम का मचसंचालन संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी ने किया।
Tags
मानस गान महोत्सव