मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 22 जनवरी को अयोध्या पावन धाम मे भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तहसील मुख्यालय नरहरपुर के वार्ड क्रमांक दस में 21 जनवरी से 22 जनवरी तक दो दिवसीय भव्य मानसगान महोत्सव का आयोजन किया गया हैं l मानस महोत्सव की रूप रेखा इस प्रकार हैं :- 21 जनवरी प्रथम दिवस प्रातः दस बजे से रघुवंशम मानस परिवार साल्हेटोला (देवडोंगर ), प्रेम सन्देश मानस परिवार बोरझरा भखारा (धमतरी ), गुरु बैताल मानस परिवार मगरलोड (धमतरी ), शाम 03 बजे से 05 बजे तक नगर में कलश व श्री राम शोभायात्रा तदपश्चात्
नवदीप मानस परिवार ढेकुना (नरहरपुर ) साथ ही दीप यज्ञ, आरती व राम कथा, बजरंग मानस परिवार सेनुचूवा (धमतरी),पैरी लहर बालिका मानस परिवार दुधावा (मगरलोड ) तथा 22 जनवरी द्वितीय दिवस को प्रातः 11बजे से 1 बजे तक अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्राजेक्टर के माध्यम से लाईव प्रसारण, दोपहर 1:00 बजे से मानसगन गुरुगीता मानस मण्डली इमलीपारा (नरहरपुर ), अंनुराग मानस परिवार बेलतरा (धमतरी ), प्रज्ञा बालिका मानस मंडली बठेना पूरी (धमतरी ), स्वानंतः सुखाय मानस परिवार छुईहा (गरियाबंद ), माँ भवानी मानस परिवार सेलेगांव (भानुप्रतापपुर ) अपनी प्रस्तुति देंगे l वही आयोजको द्वारा नगर के समस्त धर्म प्रेमियों माता व बहनो को दिनांक 21 जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे कलश व राम शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कलश के साथ पीला वस्त्र धारण कर अपनी उपस्थिति प्रदान करने की अपील की गई l
Tags
धार्मिक आयोजन