दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- कांकेर जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर सभी तहसीलों में बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा श्री राकेश कुमार गोलछा के द्वारा चारामा तहसील के सभी 105 मतदान केंद्रो के बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक स्थानीय जनपद सभाकक्ष में ली गई । इस अवसर पर सभी बीएलओ से पी.एस.सी और डी.एस.सी की जानकारी एक एक बी.एल. ओ. को बुलाकर उनके मोबाईल से एप खुलवाकर जानकारी ली गई,व एप में आने वाली समस्याओं का निराकरण सभी अधिकारियों द्वारा किया गया ,विदित हो कि इस माह 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमे दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता का नाम जोड़ा जाना है, इसके साथ ही मृत मतदाताओं के विलोपन, नौकरीपेशा व्यक्ति या विवाहित महिला की शिफ्टिंग जा कार्य किया जाना है। इस अभियान में अभी तक की प्रगति की केंद्रवार समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा के द्वारा की गई और अधिक प्रगति लाने के बारे में बीएलओ को निर्देशित किया गया। आने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व किसी भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे इसके लिए सतत प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया l इस माह 22 जनवरी तक मतदाता संबंधित बीएलओ से संपर्क करके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। बैठक में प्रशिक्षु आई.ए.एस प्रखर चंद्राकर, चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश गोलछा, अतिरिक्त तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा,प्रभारी तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले,नायब तहसीलदार श्री प्रवीण नेताम, नायब तहसीलदार लखनपुरी मीशा भार्गव,मास्टर ट्रेनर श्री केजू राम सिन्हा तथा मोहन जायसवाल उपस्थित रहे।
Tags
समीक्षा