सहभागी समाज सेवी संस्था में वार्षिक कार्यक्रम 'सहभागी समागम 2023-24' का किया गया आयोजन..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा ने हाल ही में वार्षिक कार्यक्रम 'सहभागी समागम' का आयोजन किया,जिसमें संस्था के सदस्य और समर्थकों की भूमिका रही,यह कार्यक्रम 01 जनवरी को सहभागी प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित किया गया था जो कि समाज के सामूहिक उत्साह और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का एक माध्यम बना। इस वर्ष का सहभागी समागम सामूहिकता और सेवाभावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना । कार्यक्रम के उद्घाटन में संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव एवं सचिव श्री मती कलावती कश्यप ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया और वर्षभर की सफलताओं को साझा किया |समागम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में हुई पहल को सम्मानित किया,जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन करने के लिए अपने योगदान को विस्तार से साझा किया। आयोजन के दौरान खेल के माध्यम से क्षमता निर्माण कार्यक्रम,सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक,सम्मेलन और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिताओं ने सभी को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया । जिसमे मेगा वाटरशेड टीम,टी आई टीम कांकेर, धमतरी,जल जीवन मिशन टीम एवं एफ आर ए टीम ने वर्षभर की प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया। इस समागम ने संस्था के सदस्यों को मिलकर आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत एकजुटता का संदेश दिया और समाज की सेवा में नए दिशानिर्देश स्थापित किए। इस प्रशंसनीय कार्यक्रम ने सहभागी समाज सेवी संस्था की समर्थनीय भूमिका को और मजबूती से प्रस्तुत किया और आगामी वर्षों में भी समर्पित सेवा का आशीर्वाद दिया।
"प्रदान संस्था की टीम ने सहभागी समागम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं प्रेरणा श्रोत बने रहे" प्रदान संस्था का समागम के व्यापक सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसने सामूहिक समर्थन का संदेश दिया। उनकी सकारात्मक भूमिका ने समागम को एक आत्मविश्वासी और समृद्धिपूर्ण घटना में परिवर्तित किया। सहभागी समाज सेवी संस्था के बोर्ड मेंबर्स की गरिमामयी उपस्थिति ने सहभागी परिवार को गौरांवित किया। साथ ही सहभागी संस्था के भूतपूर्व साथी धर्मेन्द्र साहू,अमित बघेल,श्रीमती सीमा यदू ने भी समागम में अपने कार्यकाल के अनुभावों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदान संस्था रायपुर से मनोज जी, नलिनीकांत जी, दीपक जी, अरनब जी,हेमंत देवांगन जी, शुभम जी,सृजन जी आदि का विशेष योगदान रहा।
इस संपूर्ण कार्यक्रम मे सहभागी समाज सेवी संस्था के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post