बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी - सावित्री मंडावी, मर्रामपानी में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- संकुल केन्द्र मर्रामपानी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 4 जनवरी को प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुभारंभ अवसर की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य राधा जैन थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहारी सरपंच जयाबती कल्लो ने की। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मनोज मंडावी के आतिथ्य में हुआ। क्षेत्रीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि पढ़ाई -लिखाई के साथ -साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का होना भी जरूरी है। शिक्षा हर बच्चे के लिए जरूरी है।खेल से अनुशासन की सीख मिलती है। सभी पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजकर उनके सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोपसिंह आंचला व जनप्रतिनिधि अशोक जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचीं सावित्री मनोज मंडावी ने क्षेत्रवासियों की मांग पर मर्रामपानी से तुमरीटोला तक 2 किमी सड़क डामरीकरण व नदी में शीघ्र ही पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने स्कूल के हाईस्कूल के आंगन में साईकिल स्टैण्ड, प्राथमिक शाला भवन निर्माण कराने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके,नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनील बबला पाढ़ी, विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता, जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सविता उयके, आनन्द तेता,जनपद सदस्य राधा जैन, कांग्रेस कमेटी के गोपी बढ़ाई,सदस्य हृदयराम बघेल,सरपंच सुखई सुमित्रा दुग्गा, सरपंच कर्रामाड़ परागबाई बढ़ाई, उपसरपंच दशोबाई कल्लो,सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, सरपंच प्रतिनिधि बिदेसिंह कल्लो,ग्राम पटेल सन्नूराम कल्लो, ग्राम गायता देवजीराम कल्लो,समाज प्रमुख सूरजलाल दर्रो, ग्राम प्रमुख नैनसिंह ताम्रकार, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष सुंदरलाल श्रीमाली, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दयालूराम कोर्राम सहित संकुल स्तर के शिक्षक -शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
  संकुल मर्रामपानी के 6 प्राथमिक व 3 माध्यमिक शालाओं के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 80 मी.दौड़,बोरा आलू दौड़,बोरा दौड़,जलेबी दौड़,रस्सी कूद,कबड्डी,खो-खो,व्हालीबाल, डांस,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे विधाओं को शामिल किया गया था। प्राथमिक बालक वर्ग 80 मी. दौड़ में प्रथम देवेन्द्र कुमार मदले, द्वितीय साहिल कुमार तुमरीटोला,आलू दौड़ में प्रथम देवेन्द्र कुमार मदले, द्वितीय कैलाश कुमार मदले, बोरा दौड़- प्रथम कैलाश कुमार मदले, द्वितीय साहिल कुमार तुमरीटोला, जलेबी दौड़- प्रथम साहिल कुमार तुमरीटोला, द्वितीय पुनमसिंह रेंगाटोला, सामूहिक खेल- कबड्डी में प्रथम प्राशा मदले, द्वितीय प्राशा मुंगूरपारा, खो-खो प्रथम प्राशा मदले, द्वितीय प्राशा मुंगूरपारा।
    बालिका वर्ग 80 मी.दौड़- प्रथम कु.राधिका मर्रामपानी, द्वितीय ट्विंकल मदले, आलू दौड़- प्रथम कु.रश्मि हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय कु. वन्दना मर्रामपानी, रस्सीकूद - प्रथम प्रमेन्द्र मदले, द्वितीय कु.अम्बिका हल्बापारा मिचेसुखई, सामूहिक खेल- कबड्डी प्रथम- प्राशा मर्रामपानी, द्वितीय - प्राशा हल्बापारा मिचेसुखई, खो-खो प्रथम - प्राशा मुंगूरपारा, द्वितीय - प्राशा हल्बापारा मिचेसुखई। 
   माध्यमिक वर्ग बालक 100 मी. दौड़ में प्रथम - आशीष कुमार माशा हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय - चन्द्रकान्त हल्बापारा मिचेसुखई,गोला फेंक - प्रथम मनीष कुमार माशा हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय - चन्दन कुमार हल्बापारा मिचेसुखई, रिलेरेस प्रथम - हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय माशा मदले, सामूहिक खेल- कबड्डी प्रथम-माशा हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय माशा मदले, खो-खो प्रथम - माशा मदले, द्वितीय - हल्बापारा मिचेसुखई, व्हालीबाल प्रथम - माशा हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय - माशा मर्रामपानी। बालिका वर्ग 100 मी. दौड़ में प्रथम - कु. कावेरी, द्वितीय - कु.रमीला हल्बापारा मिचेसुखई, गोला फेंक - प्रथम कु. स्वाती मदले, द्वितीय - कु. आरोपी हल्बापारा मिचेसुखई, रिलेरेस प्रथम - प्रथम हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय मदले, रस्सी कूद - प्रथम डिकेश्वरी मदले, द्वितीय - कु. आरती हल्बापारा मिचेसुखई। सामूहिक खेल- कबड्डी प्रथम-माशा हल्बापारा मिचेसुखई, द्वितीय - माशा मदले, खो-खो प्रथम - माशा मदले, द्वितीय - हल्बापारा मिचेसुखई, व्हालीबाल प्रथम - माशा मदले व द्वितीय माशा मर्रामपानी रहा। प्राथमिक वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें प्राथमिक शाला हल्बापारा मिचेसुखई कक्षा तीसरी के छात्र खमेन्द्र गोयल ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर तुमरीटोला की लवली नायक रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी ,खो-खो व व्हालीबाल प्रतियोगिता में चैंपियन रही शालाओं को सरपंच परागबाई बढ़ाई कर्रामाड़, सरपंच सुमित्रा दुग्गा सुखई, सरपंच जयाबती कल्लो सिहारी व जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल राधा जैन ने शील्ड भेंट किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन संकुल स्तर के सभी स्कूली बच्चों ने मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post