दुर्गुकोंदल में 2 चरणों में बहुभाषा शिक्षण का प्रशिक्षण का आयोजन........छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :-  राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश अनुसार बहु भाषा शिक्षण का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण दुर्गूकोंदल में दो चरणों में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण का प्रथम चरण दिनांक 29 /1 /2024 को प्रारंभ किया गया जिसमें 27 संकुल के 84 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया तथा द्वितीय चरण दिनांक 30/1 /2024 को 85 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।बी आर सी कार्यालय के सभागार में यह प्रशिक्षण 9:30 से 4:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा स्कूल के अध्यनरत बच्चों जिनको बहु भाषा में कई गतिविधियां जिसमें पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारों‌ जैसा ,शब्द भंडार, डब्बा गतिविधियां,बच्चों में एकाग्रता लाना ,ध्वनि पहचान ककड़ी मकड़ी लकड़ी ,सांकेतिक भाषा का ज्ञान आदि गतिविधियों पर दो चरणों पर सविस्तार प्रशिक्षण दिया गया ।ब्लॉक के शिक्षकों ने जिला में प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी शिक्षकों को बहुत ही रोचक ढंग से अपने स्थानीय बोलियों जैसे गोंडी छत्तीसगढ़ी में गीत कहानी के प्रयोग कर बच्चों को स्कूल से‌ कैसे जोड़े‌ रखना है इसका प्रशिक्षण दिया गया। सदन में प्रशिक्षकों के गोंडी गीत कविता बहुत ही मजेदार वातावरण का निर्माण कर देते थे।प्रयोग से स्थानीय बोली भाषा में प्रशिक्षकों के द्वारा शिक्षकों को आनंदित किया गया जो प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल में अपने बच्चों के साथ गतिविधि कराकर शिक्षा को आगे बढ़ाएंगे।इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक‌ श्रीमती राज नरेटी, पूर्णिमा दुग्गा,टीमन देहारी , जीविता हिड़ामें और रेश्मि दुग्गा रही । इस प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मडांवी, बी आर सी लतीफ सोम जी संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी, राजकुमार चंद्राकर, सुखदेव कोड़ोपी, हेमलाल खरे ,किशोर विश्वकर्मा ,डॉक्टर धनाजु नरेटी , अनीता ठाकुर ,अरविंद चौधरी ,सावित्री ठाकुर ,श्याम प्रसाद गावड़े, रतिराम खड़हे, धीराज अंधारे आदि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post