178 वी वाहिनी ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- 178 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा अति नक्सल प्रभाव क्षेत्र ग्राम मदले में बीएसएफ कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह रौतेला के मार्गदर्शन में श्री धनंजय सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को जरूरी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करना है।
 कार्यक्रम में ग्राम मदले, सालेपारा, बड़ेझरकट्टा, बीचपारा, झंडीपारा, देवीपारा, बेनवा और छोटेखरकट्टा आदि के निवासियों को जरूरत के सामान जैसे बच्चों के लिए लेखन सामग्री, जरूरतमंद बालिकाओं के लिए साईकिल, युवाओं के लिए खेल सामग्री, जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए पानी की टंकी और सीजीआई शीट आदि सामान एवम साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री देवराज सिंह, सहायक कमांडेंट, डॉ. अंकित यादव, सहायक कमांडेंट और अधीनस्थ अधिकारी, जवान समेत सभी गांव के सरपंच, शिक्षक और लगभग 540 नागरिक मौजूद रहे। श्री धनंजय सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 178 वी वाहिनी ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि हम युवाओं के समग्र विकास के लिए खेलकूद व शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर इस दुर्गम इलाके में उपलब्ध करवा कर हम लोग बच्चों एवं युवाओं के सामूहिक विकास के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है । इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से सुरक्षा बलो एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते और प्रगति प्रकाश होने और विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post