178 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नक्सल प्रभावित आंचल में लगाया मेडिकल कैंप और ग्रामीणों को बांटा जरूरत का सामान......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- दिनांक 20 जनवरी 2024 को 178 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सी ओ बी कोदापाखा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांगाचारा में प्राथमिक पाठशाला, क्वाचिकोटेल में बीएसएफ कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जरूरत के सामान बांटे गए । इस कार्यक्रम में ग्राम कवाचीकोटेल, बांगाचारा, निवारी खेड़ा, संतराई, कोपाकोटल, बकराटोला, कोदापाखा, लठमार्का और जुई के ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए। शिविर में ग्रामीणों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए उन्हें उपयोगी सामग्री जैसे पानी की टंकी, साइकिल, कंबल, साड़ी, इमरजेंसी टॉर्च, स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी आइटम्स, वालीबाल तथा खेलकूद का सामान आदि का वितरण किया गया। जैसे-जैसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिन प्रतिदिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम किए जा रहे हैं वैसे-वैसे लोगों का विश्वास सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ता जा रहा है। सिविक एक्शन के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस कैम्प में साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री नागमणि सिंह, उप समादेष्टा, श्री राकेश कुमार पांडे,सहायक कमांडेंट, डॉ अंकित यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा आधिकारी)और अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों समेत सभी गाँव के ग्रामीण तथा स्कूलों के छात्रछात्राएं, सरपंच व टीचर और लगभग 850 नागरिक मौजूद थे। श्री हरेंद्र सिंह रौतेला कमांडेंट 178 वीं बटालियन ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी तथा आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता अभियान,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और समाज को जागरूक करने के लिए सहयोग कर रही है।सिविक एक्शन कार्यक्रम गांव वालों को मुख्य धारा से जोड़ने व उनके कल्याण के लिए किया जा रहा है। आम लोग सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि हम युवाओं के समग्र विकास हेतु खेलकूद व शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर इस दुर्गम इलाके में उपलब्ध करवा कर हम लोग बच्चों एवं युवाओं के सामूहिक विकास के लिए प्रयासरत है। इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते को और मजबूत किया जाएगा तथा इस क्षेत्र में विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी। बटालियन के इस कार्य को स्कूल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने बहुत सराहा।जैसे-जैसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिन प्रतिदिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम किए जा रहे हैं वैसे-वैसे लोगों का विश्वास सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post