RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- सीमा सुरक्षा बल 178वी वाहिनी द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2024 को नक्सल प्रभाव क्षेत्र सी ओ बी भुस्की के अंतर्गत ग्राम ओडाहुर में जन कल्याण योजना के तहत कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इसमें बच्चों एवम् स्थानीय लोगों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।
इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को जरूरी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध कराना है। कार्यकम में ग्राम ओडाहूर, सिरूपारा, गर्दा, हरमालंदी, साधुमिंचगांव, भुस्की स्कूलपारा, भुरकागुदुम, पनरगल, पूड़ोमिंचगांव आदि के निवासियों को जरूरत के सामान जैसे बच्चों के लिए साईकिल, स्कूल बैग,युवाओ के लिए खेल सामग्री, जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए पानी की टंकी और सीजीआईशीट, कंबल,इमर्जेसी लाईट आदि सामान एवम् साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री विजय दत्त सहायक कमांडेंट, डॉ अंकित यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा आधिकारी), श्री महेंद्र सिंह सहायक कमांडेंट और अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों समेत सभी गाँव के ग्रामीण तथा स्कूलों के छात्रछात्राएं, सरपंच व टीचर और लगभग 476 नागरिक मौजूद थे। श्री हरेंद्र सिंह रौतेला कमांडेंट 178 वीं बटालियन ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी तथा आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता अभियान,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और समाज को जागरूक करने के लिए सहयोग कर रही है। हाल ही में हमारी यूनिट के द्वारा आसपास के इलाकों के स्कूल व कॉलेज के बच्चों को दिल्ली भ्रमण के लिए भेजा गया ताकि उनको भारतीय संस्कृति व समृद्ध विरासत के बारे में जानकारी मिले। जो भी बच्चे भ्रमण के लिए जाने के इच्छुक हैं वे लोग भी आवेदन कर भविष्य में जा सकते हैं। सिविक एक्शन कार्यक्रम गांव वालों को मुख्य धारा से जोड़ने व उनके कल्याण के लिए किया जा रहा है। आम लोग सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि हम युवाओं के समग्र विकास हेतु खेलकूद व शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर इस दुर्गम इलाके में उपलब्ध करवा कर हम लोग बच्चों एवं युवाओं के सामूहिक विकास के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते को और मजबूत किया जाएगा तथा इस क्षेत्र में विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी। बटालियन के इस कार्य को स्कूल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने बहुत सराहा।