मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर- पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ कांकेर ने
कांकेर विधानसभा के विधायक आसाराम नेताम को सौजन्य भेंट कर विभिन्न समस्याओं व मांगों के संबंध में ज्ञापन। (माग/सुझाव) ज्ञापन सौंपा गया
पिछड़ा वर्ग कल्याण जिला शाखा कांकेर के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने बताया है कि कांकेर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मागे एवं समस्याओं का निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.कांकेर जिले में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (बी.पी.एड.) प्रारंभ की जावे।
कांकेर जिले में संयुक्त खेल पर (ST.SC, OBC, GEN) बालक-बालिकाओं के लिए प्रारंभ की जाने कांकेर नगर के अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास के लिए 50 सीटर से 100 सीटर में वृद्धि एवं नवीन भवन स्वीकृत की जाय काकेर नगर में सामान्य छात्रावास जर्जर स्थिति में है, उसे तोड़वाकर नवीन बालक/बालिकाओं छात्रावास के लिए नया भवन एवं आहता निर्माण की जाये ।कांकेर नगर के शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एल. एल. एम. की कक्षाएँ व पाठ्यक्रम प्रारंभ की जायें नरहरपुर विकासखण्ड के शासकीय महाविद्यालय नरहरपुर व सरोना को स्नातकोत्तर की दर्जा दी जावे नरहरपुर विकासखण्ड के सरोना में शासकीय आई.टी.आई. प्रारंभ की जायें।नरहरपुर विकासखण्ड के शासकीय आई. टी. आई. में नवीन ट्रेड एवं संसाधन एवं शिक्षकों की नियुक्ति की जायें।नरहरपुर से कांकेर तक के मार्ग मरम्मत करवायी जाये ।
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय प्रारंभ की जाये विकासखण्ड स्तर पर लाईब्रेरी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिग सेन्टर प्रारंभ की जावे।कांकेर जिले के बी. एड. कॉलेज में 100 सीटों में वृद्धि एवं एम.एड. (कॉलेज) कक्षा प्रारंभ की जायें।चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी स्थानीय बेरोजगारों को विशेष प्राथमिकता दी जायें शासकीय प्राथमिक स्कूलों से कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य की जायें। विधानसभा के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में पी. जी.डी.सी.ए. एवं डी.सी.ए. पाठ्यक्रम प्रारंभ की जावें ।
पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक से उपरोक्त समस्याओं एवं मांगों का निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही करने की मांग की है।
Tags
ज्ञापन