दिनेश साहू चारामा :- 20 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 का आयोजन किया गया जिसमे चारामा ब्लॉक के चार केंद्रों स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चारामा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, ज्ञान रश्मि हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी में संपन्न हुआ। विदित हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ब्लाक चारामा से कुल 1200 छात्र-छात्राओं ने फार्म जमा किये थे। परीक्षा में चारों परीक्षा केंद्रों में 1167 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही हैं। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय चारामा की ओर से समस्त प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों,सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ,समस्त संकुल समन्वयकों और समस्त पालकों तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं की बेहतरीन उपस्थिति के लिए सहयोग प्रदान करने वाले ब्लाक चारामा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी गई। संकुल स्तर पर निःशुल्क नवोदय कोचिंग का सफल संचालन करने के लिए 28 संकुल समन्वयकों, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष 2023-24 में जवाहर नवोदय परीक्षा में ब्लाक चारामा से 22 बच्चों का चयन हुआ था। इस वर्ष भी सभी संकुल केंद्रों से लक्ष्य निर्धारित करके बच्चों को कोचिंग करवाया गया हैं। परीक्षा केंद्रों में श्री प्रकाश सेन सहायक संचालक शिक्षा विभाग कांकेर,श्री के.आर. साहू खंड शिक्षाधिकारी चारामा,श्रीमती भावना ठाकुर सहायक खंड शिक्षाधिकारी चारामा,श्री राजकमल सुकदेवे खंड स्त्रोत समन्वयक चारामा, श्री जौहर ठाकुर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चिनौरी, मिथिलेशकर शर्मा संकुल समन्वयक पंडरीपानी, कमलेश गावडे़ संकुल समन्वयक परसोदा के द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों अवलोकन किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किये।
Tags
शिक्षण