कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,असीम राय हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- रविवार 7 जनवरी को कांकेर जिले के पखान्जूर में असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिस पर थाना पखान्जूर में अपराध क्रमांक 4/2024 धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था । संवेदनशील हत्या का केश होने के कारण मामले में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर श्री बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए पूरे पखान्जूर शहर के सीसीटीवी का एवं मोबाइल कॉल डिटेल का अवलोकन किया तथा सैकड़ों गवाहों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई जिससे हत्या के पुरे मामले में इस प्रकार के तथ्य सामने आए हैं । नगर पंचायत पखान्जूर के अध्यक्ष बप्पा गांगुली पार्षद विकास पाल एवं जितेन्द्र बैरागी को असीम राय से निजी दुश्मनी थी । बप्पा गांगुली का अध्यक्ष पद जा सकता था । विकास पाल का अवैध लॉज टूट सकता था और जितेन्द्र बैरागी का उसके गांव में निजी दुश्मनी था । तीनो ने मिलकर असीम राय को मौत के घाट उतारने का प्लान किया । जिसमे बप्पा गांगुली और विकास पाल ने पैसों का एवं प्लानिंग की जिम्मेदारी लिया एवं जितेन्द्र बैरागी को रेकी का काम दिया । जितेन्द्र बैरागी ने अपने साथी तपन मंडल,सुमित मांझी के साथ मिलकर रेकी किया एवं शार्प शूटर के लिए सुरजीत एवं रीपन से सम्पर्क किया दोनो ने इस काम के लिए सहमति दी और अपने साथी जयंत, नीलरतन एवं विकास तालुकदार को काम सौंपा । बप्पा गांगुली एवं विकास पाल ने सोमेन्द्र मंडल के माध्यम से पैसा करीब 7 लाख रुपये नीलरतन को भेजा । जिसने उक्त पैसों से करीब 1 लाख रुपये का कट्टा खरीदा तथा बचत रुपए आरोपियों में बांटा गया । जिसके बाद विकास तालुकदार ने अपने साथी गोपी दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया । गोपी दास बाईक चला रहा था एवं विकास तालुकदार मृतक को बाईक के पीछे बैठकर 7 दशमलव 65 एम,एम, की पिस्टल से गोली मारी । प्रकरण में धारा 302,34,120 (बी)भादवि एवं धारा 25,27 हथियार अधिनियम के तहत विवेचना की जा रही है । फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । हत्या की साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए आपराधिक षड्यंत्र के प्रत्येक पहलू को बारीकी से छानबीन एवं विवेचना की जा रही है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post