RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ तहसील शाखा एवं वि०स० शाखा दुर्गकोंदल के पदाधिकारी शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण के प्रत्यासा मे आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ अध्यक्ष चेतन पोटाई तहसील अध्यक्ष बैजनाथ नरेटी ब्लॉक सचिव पंचम नरेटी ब्लॉक कोषाध्यक्ष बाल सिंह रावटे, रामप्रसाद उसेंडी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी एस. पी. कोसरे से सौजन्य भेंट की गई जिसमें सघ के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें आयकर गणना के लिए वेतन पर्ची एवं फॉर्म 16 समय सीमा पर उपलब्ध कराने शिक्षकों के सर्विस बुक एवं पासबुक की द्वितीय प्रति का साधारण कर सत्यापित किया जाए समय मान वेतनमान के पात्र शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जाए प्रथम द्वितीय और तृतीय समयमान शिक्षकों को अति शीघ्र लाभ दिया जाए शिक्षकों का प्रकरण समय सीमा पर निपटारा किया जाए शिक्षकों को बार-बार कार्यालय आना न पड़े बिना किसी कारण वाश शिक्षकों का वेतन न रोकें एवं रोकने की स्थिति में संबंधित शिक्षक को पूर्व लिखित सूचना दी जाए शिक्षा सत्र में सेवानिवृत शिक्षकों की सूची संगठन को प्रदान किया जाए तथा सेवानिवृत शिक्षकों के स्वातव की भुगतान समय सीमा में किया जाए सिटीजन चार्ट कार्यालय में लगाई जाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टीमवर्क आवश्यक है इसीलिए शिक्षकों से मित्रवत व्यवहार की जाए नवोदय प्रयास चयन परीक्षा एवं एकलव्य में चयन परीक्षा के संबंध में चर्चा की जा साथी अन्य बिंदुओं पर खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुख रूप से बाबूलाल कोमरे गोवर्धन ठाकुर जगन्न नरेटी अरुण कुमार ध्रुव त्रिवेणी साहू रमेश सोनकर हीरामन नाग कुमार दुग्गा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Tags
खबरें