RKK ब्यूरोचीफ दुर्गूकोंदल :- कोण्डे स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने दिए जेईई मेंस 2024 की परीक्षा जिसमें कोण्डे स्कूल से शत% विद्यार्थियों ने जी परीक्षा फॉर्म भरा जिनमें से हरीश यादव, हेमंत यादव, ललित कुमार जाड़े, केसरी नंदन, संतोषी, टेकाम , पुष्पांजलि, कांगे, ईशा जैन, साधना केकती रिंकी जाड़े और यमुना कुमेटी । परीक्षा की तारीख दिनांक 29 जनवरी और 30 जनवरी को स्थान भिलाई पाथिर्वी कॉलेज सिरसाकला भिलाई 3 कॉलेज रहा।इस परीक्षा के लिए विद्यार्थीयों ने बड़े ही उत्सुकता के साथ परीक्षा में शामिल हुए और उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से परीक्षा में सहभागीता हासिल की ,जेईई मेंस की परीक्षा के लिए कोण्डे स्कूल में नोडल अधिकारी बनाकर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को जेईई मेंस २०२५ की प्रतियोगिताओं के बुक्स पुस्तक दिए गए गाइडेंस किया गया और ऑनलाइन क्लासेस भी करवाएंगे। गणित फिजिक्स के शिक्षक अतिथि शिक्षक महेश्वर सिन्हा द्वारा तैयारी कराई गई। साथ ही रसायन विषय शिक्षक धनकुवर नायक और जाड़े सर द्वारा कराया गया साथ ही परिक्षा स्थल लाने ले जाने कि जवाबदारी पी टी आई राजेश कुर्रे कि रही साथ ही प्राचार्य बाबूलाल कोमरे और अन्य स्टॉफ ने कैरियर गाइडेंस और अन्य बातो कि जानकारी देते हुए मोटीवेट किया और पिछले वर्ष कि उपलब्धियों में मोनिका नरेटी जेईई मेंस 2023 कि परिक्षा में पूरे कांकेर जिला में द्वितीय स्थान पर आई और बी.ई.सिविल ब्रांच गुरुघासीदास विश्व युनिवर्सीटी बिलासपुर में चयनीत होकर आगे कि पढ़ाई कर रही यह बड़े ही गर्व की बात है। आप सभी को हमारी शुभकामनाओ के साथ बेहतर परिणाम का इंतजार रहेगा। प्राचार्य द्वारा सभी विभागाध्यक्ष स्टॉफ बीईओ एस पी कोसरे एबीईओ अंजली मंडावी बी आर सी सोम एव समस्त स्टॉफ और विद्यार्थीयों को धन्यवाद शुभकामनाए प्रेषित कि गई।
Tags
शैक्षणिक