कांकेर के आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, अंतागढ़ से विक्रमदेव उसेंडी ने की जीत हासिल..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर :- विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पश्चात आज शाम को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक-79 से प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्रमांक-80 से श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी और कांकेर विधानसभा क्रमांक-81 से आशाराम नेताम विजयी घोषित किए गए। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों ने प्रमाण पत्र सौंपा। विधानसभा निर्वाचन के मतगणना में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशाराम नेताम को 67980, शंकर धु्रवा को 67,964 मत, डायमंड नेताम को 1084, श्रीमती नमिता नेताम को 920, पार्वती तेता को 404, हेमलाल मरकाम को 4236, अर्जुन सिंग आंचला को 1506, गोविन्द कुमार दर्रो को 974, जय प्रकाश सलाम को 1393 मत और नोटा को 2729 मत प्राप्त हुए। 
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी को 8393, गौतम उइके को 52999, कोमल हुपेण्डी को 15255, जालम सिंह जुर्री को 989, श्री अकबर राम कोर्राम को 3217, श्री चन्द्रशेखर कोड़प्पा को 1212, श्रीमती निर्मला कोमरे को 532, श्री भोजराम मण्डावी को 380, श्री राजेश्वर प्रसाद कांगे को 519, श्री लतीफ कुमार पिद्दा को 690, श्री श्यामलाल नरेटी को 663, श्री अनिरूद्ध कुमार ठाकुर को 1031, श्री चैनुराम सिवाना को 832, श्री सेवालाल चिराम को 1222 और नोटा को 2305 मत प्राप्त हुए।वहीं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री विक्रम उसेण्डी को 59547, श्री रूपसिंह पोटाई ‘मोड्डू’ को 35837, श्री संतराम सलाम को 7412, श्री नरहर देव गावड़े को 395, श्री मानचु मण्डावी को 958, लिलाधर कोरेटी को 1137, शिव प्रसाद गोटा को 641, सुरेन्द्र कुमार दर्रो को 1201, अनुप नाग को 9415, मंतूराम पवार को 15063, रमेश मंडावी को 2334, रामनारायण उसेण्डी को 1518, संतुराम नुरूटी को 1369 एवं नोटा को 4240 मत प्राप्त हुए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post