दिनेश साहू चारामा :- गुरूवार 07 दिसंबर को एसडीएम चारामा राकेश कुमार गोलछा के द्वारा बालक छात्रावास करिहा एवम बालिका आश्रम कोटेला का औचक निरीक्षण किया गया । साथ में डिप्टी कलेक्टर व अतिरिक्त तहसीलदार चारामा सुश्री हर्षलता वर्मा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी चारामा केशव साहू भी उपस्थित रहे ।
छात्रों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा का स्तर का परीक्षण किया गया जो सही पाया गया इसके अलावा दोनो ही स्थानों पर रसोई का उचित और स्वच्छ रखरखाव किया जाना तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन का वितरण किया जाना पाया गया। करिहा के छात्रावास अधीक्षक श्रवण नूरेटी तथा बालिका आश्रम शाला कोटेला की प्रभारी श्रीमती ममता ध्रुव का व्यवहार छात्रों के साथ काफी अच्छा और सहयोगपूर्ण पाया गया, जिसकी डिप्टी कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। करिहा के अधीक्षक ने एसडीएम को जानकारी दी कि प्रतिदिन उनके छात्रों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ संस्था में किया जाता है। संस्था में कक्षा नवमी के छात्र द्वारा प्रस्तावना का पूर्ण पाठ प्रस्तुत किया गया जिसकी प्रशंसा अधिकारियों द्वारा की गई और इसी प्रकार से संस्था के गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालन करते रहने हेतु प्रेरित किया गया।
Tags
प्रशासन