छत्तीसगढ़ी गीतों के गायक एवं गायिका के घर पहुँच कर एस एम म्युजिक की टीम ने किया स्मृति चिन्ह भेंट, बदले में प्रोडक्शन टीम का उन्होने भी किया सम्मान........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- छत्तीसगढ़ की माटी में अनेक प्रतिभावान कलाकारों ने जन्म लिया है और अपनी कलाकारी से छत्तीसगढ़ की माटी का मान बढ़ाया है। इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक गीत जोर शोर से वायरल हो रहा है जिसका नाम है बस्तरिहा गाना क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या जवान सभी इस गीत पर जमकर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं एवं यू ट्यूब पर व्यूज के रूप में अपना प्यार लुटा रहे हैं । इस गीत की दीवानगी सबके सर चढ़ कर बोल रही है बस्तर के परंपरागत कर्मा नृत्य को इस गीत में हिमांशु यादव, इशिका चौहान और रास परब डांस ग्रुप ने जीवंत कर दिया है तो वहीं हिरेश सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नि जितेश्वरी सिन्हा जी ने इस गीत को आवाज देकर के कर्णप्रिय बना दिया है इस गीत में संगीत परवेज खान जी का है और इसे प्रोड्यूस किया है एम एस म्यूसिक ने । इस गीत की सफलता से प्रफुल्लित होकर एम एस म्यूसिक की टीम इस गीत से जुड़े हर कलाकार को उनके घर पहुँच कर स्मृति चिन्ह भेंट कर रही है ,इसी कड़ी में एम एस म्यूजिक की टीम पहुँची थी हिरेश सिन्हा जी के घर जहाँ पर टीम ने हिरेश जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया तो गायक गायिका ने भी बदले में स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर एम एस म्यूजिक की टीम का भी सम्मान किया। हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा जी चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिरसिदा के निवासी हैं जो विगत 20 वर्षों से छतीसगढ़ी संगीत जगत में अपने सुपरहिट गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करते आ रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post