RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- दिनांक 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को द्वितीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम सिवनी में किया गया। जिसमें आयुष स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ. प्रवीण सामल, एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी डा अमित दास, डॉ कविता माहला, डॉ संजय मिश्रा, डॉ कुसुम ठाकुर, डॉ. वेणु गोपाल, डॉ प्रीति बाला की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित करके मेला का शुभारंभ किया गया। उक्त मेला में श्री पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, श्री सदल सिंह मंडावी, श्री दिनेश राम, श्री अभिजीत भक्त, श्री टिकेश जगत, जीवन लाल पिस्दा, श्री रामेश्वर नाग, महेश्वरी पोटाई, सविता कोमरे द्वारा अपनी सेवाएं दिया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 508 मरीजों का जांच, उपचार और निशुल्क औषधि वितरण किया गया। जिसमें आयुर्वेद पद्धति के 478, होम्योपैथी पद्धति के 30, नेत्र जांच 40, रक्त परीक्षण 42 , एवं 500 लोगों को काढ़ा वितरण किया गया, शिविर समापन समारोह में स्वर्गीय महेंद्र उसेंडी की स्मृति में सेवानिवृत जज श्री नरसिग उसेंडी द्वारा चिकित्सकों को साल और कर्मचारियों को कंबल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Tags
स्वास्थ्य