मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 9 दिसम्बर को संकुल स्त्रोत केंद्र चवांड़ अंतर्गत आदर्श बालक आश्रम सोनपुर के अधीक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक जोहर राम उइके को सेवानिवृत होने पर संकुल स्तर पर संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा सेवानिवृति सम्मान कार्यक्रम रखकर भावभीनी विदाई दी गई साथ ही नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को संकुल में स्वागत भी किया गया।
संकुल समन्वयक मनोहर सलाम द्वारा उइके के शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाकर अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जैसे,पेसेंट्री, संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर,आश्रम अधीक्षक जैसे दायित्वों सहित कार्यालयीन दायित्वों को भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। संकुल के वरिष्ठ प्रधानपाठक श्रीमती तुलसी साहू सहित सभी शिक्षकों ने 40 वर्षों तक शानदार अध्यापकीय कार्य पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
मुख्यातिथि उइके द्वारा अपने 40 वर्ष के शिक्षकीय सफर का अनुभव साझा कर सभी शिक्षकों को त्याग ,समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा से पदीय दायित्व निर्वहन करने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री दयासिंह नाग ने किया एवं अपने अध्यक्षीय भाषण में उइके जी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों को उनसे सीखने की अपील किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप पटेल द्वारा किया गया।
Tags
सम्मान